उत्तरप्रदेशशिक्षा

टीएमयू में स्थापित होगी गुरु श्री आत्म वल्लभ समुद्र सूरि जैन अक्षय निधि पीठ

टीएमयू में स्थापित होगी गुरु श्री आत्म वल्लभ समुद्र सूरि जैन अक्षय निधि पीठ

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में कार्तिक वदि नवमी पर इतिहास दर्ज होने जा रहा है। यूनिवर्सिटी का ऑडी आस्था और शिक्षा के संगम का गवाह बनेगा। श्वेताम्बर विचारधारा के तीन बड़े संतों- श्री आत्म – वल्लभ – समुद्र सुरिश्वर जी महाराज साहेब जी के नाम जैन अक्षय निधि पीठ स्थापित होने जा रही है। इस जैन अक्षय निधि पीठ के तहत जैन मतावलंबी स्टुडेंट्स रिसर्च कर सकेंगे । इस ऐतिहासिक अवसर पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी और श्री ओस्तरा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट के बीच एमओयू साइन होगा। इस ख़ास मौके पर देशभर से श्वेतांबर धारा से संबद्ध सैकड़ों भक्त के संग संग आचार्य श्रीमद् विजय धर्म धुरंधर सूरीश्वर जी महाराज साहेब और टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जी जैन की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस प्रोग्राम में साधु – साध्वी वृन्द के अलावा यूपी , पंजाब ,हरियाणा , गुजरात , राजस्थान , महाराष्ट्र,जम्मू,दिल्ली आदि राज्यों से डेलीगेट्स आएंगे। आचार्य श्रीमद् विजय इंद्रदिन्न सूरिश्वर जी महाराज साहेब का जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ प्रातः साढ़े पांच बजे 100 दीपकों के प्रज्जवलन के संग होगा।
भव्य सुसज्जित ऑडी के बाहर लगे गुरु इंद्रदिन्न सूरि के चित्र पर श्रीमद् विजय धुरंधर सूरीश्वर जी महाराज की उल्लेखनीय मौजूदगी में प्रातः 10 बजे 100 दीए प्रकाशवान किए जाएंगे। ऑडी में गुरु वंदना से जन्म शताब्दी समारोह का श्रीगणेश होगा। गुरु जी की हाजिरी में मंगलाचरण की प्रस्तुति होगी। 10.30 बजे दीप प्रज्जवलित होगा। फैकल्टी डॉ. अंकिता जैन के निर्देशन पर टीएमयू के स्टुडेंट्स स्वागत गीत प्रस्तुति करेंगे। वेलकम स्पीच श्री विपिन जैन देंगे, जबकि रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे। वीसी प्रो.रघुवीर सिंह जैन अक्षय निधि पीठ के बारे में विस्तार से बताएंगे। श्री राजीव जैन अतिथियों को स्मृति चिन्ह देंगे। बड़ौदा की एमएस यूनिवर्सिटी के प्रो. दीपक शाह का संबोधन होगा। इसके बाद डॉ. शाह एमएस यूनिवर्सिटी के सीनेट मेंबर डॉ. ज़िगर इनामदार का इंट्रोडक्शन कराएंगे। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति जैन विद्या चेयर पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। जैन अक्षय निधि पीठ की प्रोफाइल पर श्री विपिन जैन बोलेंगे। गुरु जी के सम्मान में प्रशस्ति पत्र को एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन पढ़ेंगी। 12 बजे गुरु जी अपने मुखारबिंद से अपने अनुयायियों को आशीर्वाद देंगे। श्री राजीव जैन वोट ऑफ थैंक्स देंगे। अंत में जैन अक्षय निधि पीठ का अनावरण होगा।इस ऐतिहासिक अवसर पर टीएमयू के जीवीसी श्री मनीष जैन के संग – संग ओस्तरा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जय कुमार ढड्ढा, ड्यूक ग्रुप के चेयरमैन श्री कोमल जैन, स्वास्तिक ग्रुप के चेयरमैन श्री रमेश जैन, जिनवाणी पत्रिका के संपादक डॉ. धर्मचंद जैन, अन्य कई ट्रस्टी श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button