उत्तराखंडसामाजिक

सीओ ने किया थाने का निरिक्षण, आम आदमी के हित में काम करे पुलिस

घनसाली दिनांक 07-03-2022 आज सी. ओ. राजन सिंह ने किया घनसाली थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।
पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में चिंता ब्यक्त करते हुए कहा है कि, घनसाली दूरगामी क्षेत्र में साइबर क्राइम के सम्बंध में सामाजिक जागरुकता की आवश्यकता है ।

 

साइबर क्राईम बढ़ रहा है महिला व बच्चे सतर्क रहे किसी के बहकावे में ना आवे । कहा कि अनजानी मुबाइल कॉल पर अपने बैंक खातों ए .टी .एम, सम्बंधी जानकारी किसी को न दें।
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ नागरिकों को न्याय दिलाना होना चाहिए। सी. ओ.राजन सिंह ने, घनसाली थाना क्षेत्र में महिला संबंधी अपराधों , नशाखोरी, जाम आदि की घटनाओं पर चिंता जताई।

 

राजन सिंह ने घनसाली चमीयला बाजार में जाम से निजात पाने एवं कानून ब्यवस्था को दुरस्त बनाए रखने में क्षेत्र के सभी ब्यपरियों सहित आम नागरिकों से सहयोग की अपील की।

उन्होंने घनसाली थाने के अभिलेखों के साथ-साथ राजकीय सम्पत्ति, आर्म्स तथा जवानों के रहने व खाने की व्यवस्था का जाएजा भी लिया।

 

इससे पूर्व थानाध्यक्ष घनसाली सुखवीर सिंह मान, के द्वारा सभी पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस उपाधीक्षक को सलामी दी गई।
सी. ओ .राजन सिंह के द्वारा धनाध्यक्ष सुखवीर सिंह को निजी असलाह को चुनाव आदर्शआचार सहिंता के समाप्त होते ही लाईसेंस धारियों को वापिस कर दिये जाने के निर्देश दिये गये।

 

इस अवसर पर थानाध्यक्ष के द्वारा, थाने में 9 विभिन्न अपराध दर्ज होने एवं राजस्व थाना क्षेत्रों से दो महिला अपराध के स्थानातरित् केस होने की जानकारी दी गई।। ।

पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा संतोष ब्यक्त करते हुए समस्त उपस्थि

त अधिकारी /कर्मचारियों के संमेलन ले कर ड्यूटी एवं उनकी पारिवारिक समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। व आगामी यात्रा सीजन हेतु ब्यवस्था दुरस्त रखने के भी सी .ओ. के द्वारा निर्देश दिये गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button