
प्रतापनगर, के ग्राम पंचायत खोलगढ़ पल्ला धनगांव में भगवान सिंह मिश्रवाण द्वारा अपनी सुपुत्री कुमारी आनंदी मिश्रवाण की शादी समारोह में कॉकटेल पार्टी न करने पर प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच एंव राड्स संस्था द्वारा उन्हे प्रशस्ति पञ एंव सहयाेग राशि देकर सम्मानित किया गया 13 अप्रैल काे खाेलगढ पल्ला के धनागांव निवासी भगवान सिह ने अपनी बेटी की शादी समाराेह मे काॅकटेल पार्टी न करके मेहमानाें काे गांव के प्राकृतिक जलश्राेत के ठंडे पेयजल से बना लैमन जूस पिलाकर नई पहल शुरू की गांव मे इस पहल की शुरूआत करने पर बुधवार काे खाेलगढ पल्ला के धनागांव मे प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष धूम सिह रांगड द्वारा भगवान सिह मिश्रवाण काे प्रशस्ति पञ एंव शाॅल आेढाकर सम्मानित करते हुये कहा कि प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच द्वारा प्रतापनगर क्षेञ मे चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत शादी समाराेह मे काकटेल पार्टी न करने वाले लाेगाें काे सम्मानित करता आ रहा है उन्हाेने कहा कि मंच की इस पहल काे लाेग पसंद भी कर रहे हैं उन्हाेने लाेगाें से भावी पीढी के उज्वल भविष्य भविष्य के लिए गांव काे नशामुक्त बनाने मे सहयाेग करने की अपील की इस माैके पर मच के सलाहकार पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ,ओण् पट्टी संयोजक राकेश थलवाल द्वारा ग्राम प्रधान श्री गजेंद्र सिंह रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरूषोत्तम पंवार ,पूर्व प्रधान राजपाल सिंह ,भगवान सिंह ,रायपाल सिंह मिसर्वान ,दयाल सिंह, जसपाल सिंह, त्रेपन सिंह आदि माैजूद थे