गंगोत्री से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल आज नगर के ज्ञानसू, पाड़ूली, कोटियाल गांव में घर घर जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी की बात रखकर इस बार झाड़ू पर बटन दबाकर जीताने की अपील की है।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि चुनाव में सही व्यक्ति को जिताकर ही सही विकास हो सकता है, उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई लोग शराब और पैसा बांटकर वोट हथियाने का प्रयास करते हैं, एसे लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए। वोट को बेचना नहीं चहिए बल्कि अपना सही प्रतिनिधि चुनने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। जो विचारवान प्रतिनिधि होगा वही क्षेत्रे के मुद्दों को विधानसभा में रख सकेगा।
भ्रमण में शैलेन्द्र मटूडा, पुष्पा चौहान, दिनेश सेमवाल, दीपेंद्र पंवार, राजेन्द्र बुटोला, तनुजा, भगेश्वरी, भरत , सहित अन्य साथ रहे।