
देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रतापनगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवी सिंह पंवार ने बताया कि आज हम लोग पूर्व हल्दुचौड से गोला पार्क क्षेत्र का भ्रमण किया और उसके बाद गोजा जाली बरेली रोड में बहुत बड़ी संख्या में महल का संगठन से मुलाकात हुई बड़े धूमधाम सेलोग प्रचार प्रसारमें लगे हुए हैं श्रीमती पुष्पा नेगी बहन जी के नेतृत्व में आज सुबह श्रीमान आनंद रावत जी यूथ कांग्रेस के प्रदेश पूर्व अध्यक्ष और पृथ्वी पाल चौहान पूर्व एमएलसीजी से फोन पर बात हुई आज श्रीमती रुकमणी देवी प्रधान संगठन के अध्यक्ष उनके घर पर भी चाय पानी हुआ अभी हम लोग श्री प्रताप सिंह जी बिष्ट जी के घर पर लंगर चक रहे हैं मेरे साथ आदरणीय धर्मेंद्र जी एवं श्री बर्फ चंद रमोला जी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लगातार आम तीन-चार दिनों से लाल कुआं विधानसभा का भ्रमण पर हैं और काफी अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है मै अपने और से सब लोगों को बधाई देना चाहता हूं।