Uncategorized

प्रतापनगर: पट्टी भदूरा के आराध्य देव काेटेश्वर महादेव की पांच दिवसीय कुडेथ राजजात यात्रा आज से शुरू

लखनऊ: प्रतापनगर क्षेत्र की पट्टी भदूरा के आराध्य देव काेटेश्वर महादेव की पांच दिवसीय कुडेथ राजजात यात्रा शुरू हाे गई है।गुरूवार काे काेटेश्वर महादेव मंदिर पुजारगांव से विधिवत पूजा अर्चना पश्चात ढाेल दमाऊ एंव महादेव के निशानाें की अगुवाई मे बडी धूमधाम से शुरू हुई काेटेश्वर महादेव की कुडेथ राजजात यात्रा मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें सहित लाेगाें ने बडी संख्या मे भाग लिया।

लगभग 30 वर्षाें बाद शुरू हुई काेटेश्वर महादेव की कुडेथ राजजात याञा मे शामिल हुए प्रतापनगर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत, विजय राणा व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, क्षेञ पंचायत सदस्य हरि प्रसाद डिमरी ,प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ,चंदन सिह पाेखरियाल, पंकज व्यास आदि जनप्रतिनिधियाें सहित हजाराें लाेगाें ने महादेव काे सिरेफल फूल, पुष्प, पिठांई चढाकर मंगलमय यात्रा की कामना करते हुये आशीर्वाद लिया इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयाेजन हाेते रहने से क्षेत्र मे खुशहाली आती है तथा लाेगाें मे धार्मिक परम्पराओं के प्रति एकता अखंडता की भावना जागृत हाेती है।

मंदिर समिति अध्यक्ष लुद्री दत्त नौटियाल ने कहा कि याञा पुजारगांव से कढसिनवालगांव ,तिनवालगांव,बनियाणी ,पाेखरी ,खलडगांव, खिट्टा हाेते हुये राञि विश्राम के लिए महादेव की तपस्थली कुडेथ पहुंचेगी जहां श्रृदालु राञि जागरण कर महाेदव के कीर्तन भजनाें का गुणगान करने के पश्चात याञा शुक्रवार काे आबकी मंजखेत के लिए रवाना हाेगी यात्रा मे रमेश पैन्यूली,सिरताज सजवान,नागेंद सेमवाल, जीत सिंह रावत, मतबर सिंह,सुरेश सिंह,सोहन पाल सिंह,चंद्र शेखर पैन्यूली,अंकित पोखरियाल, हुकम सिंह,मोर सिंह,पचपन सिंह,महेश प्रसाद,चंद्र भूषण व्यास,त्रिलोक रावत, उदय रावत,हरी डिमरी, मतबर पंवार,मानवेंद्र सिंह,पवन कलूडा,सुरेंद्र नॉटियाल,मुरारी सिंह सजवान, चतर सिंह,रघु सिंह,युद्धवीर राणा,रमेश सिंह,लोकेंद्र,विजेंद्र,अब्बल सिंह,रोशन नाथ,गौरी लाल,कीर्ति सिंह खुशहाल सिंह,मदन सिंह, प्रवीन व्यास, अनु,समा देवी,बबिता देवी,सरोजिनी देवी,रश्मि,आरती,अनिता,प्रीति, पूजा,सुमति, जगतबा,आनंद सिंह,महेश लाल,मोर सिंह,शिवराज रमोला, अतर सिंह,विजेंद्र सिंह,दर्शन सिंह,शिवराज सिंह,संजय पैन्यूली,नीरज,भुवन चंद्र,दिवाकर,दीपक,संदीप व्यास,उर्मिला देवी, पूनम ,गोविंद सिंह,सोहन सिंह, सुंदर लाल आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button