Uncategorized

जनपद की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी से मिला कांग्रेस का शिष्टमंडल

टिहरी गढ़वाल : आज जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर जनपद की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया
कांग्रेस शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को यह भी आश्वस्त किया कि जनपद के विकास में हम सभी कांग्रेस एक जिम्मेदार प्रतिपक्ष होने के नाते हमेशा प्रशासन का सकारात्मक सहयोग करेंगे।

शिष्टमंडल में जिला कांग्रेस कमेटी टेहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल ,शहर अध्यक्ष अनिता रावत ,प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुसर्रफ अली, पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल ,वरिष्ठ नेता मुरारीलाल खडवाल, जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर सिंह रावत, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट गीताराम गैरोला, रजाखेत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के मान सिंह रौतेला ,रामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह बुटोला, जिला महासचिव विजय पाल सिंह रावत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशद आलम, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल, उपाध्यक्ष किशोर सिंह मंदरवाल , आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुर्तजा बेग, महासचीव रोशन नौटियाल ,विनोद रावत, आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।

शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि दैवीय आपदा से ग्रामीण क्षेत्र के जो रास्ते टूट गए हैं उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के माध्यम से सी सी मार्ग बनाने की मांग की

बरसात के समय तक जनपद के विभिन्न हिस्सों में खाद्यान्न गोदाम में पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की

जिला मुख्यालय नई टिहरी नगर की आंतरिक सड़कों की खराब स्थिति को अतिशीघ्र ठीक कराने की मांग की

जिला मुख्यालय नई टिहरी के बोराड़ी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम ठीक किया जाए और मैदान को खेलने के लिए ही आरक्षित करने की मांग की गई

पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रस्तावित कोटी कॉलोनी से नई टिहरी रोपवे को अतिशीघ्र स्वीकृत करवाया जाए।

पूर्ववर्ती सरकार द्वारा घोषित गंगाडी ओर फिकवाल समुदाय को केंद्रीय ओ, बी, सी की सूची में शामिल कराने की मांग की।

जिला मुख्यालय नई टिहरी एवं जनपद के विभिन्न हिस्सों में बच्चों में बढ़ते हुए नशे के प्रकोप को रोकने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर रोकथाम के निर्णायक उपाय किए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button