उत्तरकाशी। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की उपस्थिति में #धनारी पट्टी के पिपली स्थित पुराना इंटर कॉलेज में कांग्रेस सम्मेलन एवं हुंकार रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धनारी क्षेत्र के अनेक जनपक्षीय मुद्दों पर क्षेत्रीय जनता के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। मिशन 2022 को लेकर कांग्रेस विधानसभा के ब्लॉक, पट्टी, एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर रही है, और स्थानीय जनता भी भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर लगातार कांग्रेस से जुड़ रही है।
यहां हुए सम्मेलन में धनारी क्षेत्र के हर गांव से सैकड़ों लोगों सहित युवा, महिलाएं और सेवानिवृत कर्मियों ने पूर्व विधायक सजवाण जी के नेतृत्व पर भरोषा व्यक्त कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, और आने वाले 2022 में उन्हें भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का उद्घोष किया। यहां मौजूद लोगों ने पूर्व सरकार में सजवाण जी द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों की सराहना कर कहा कि पूर्व सरकार में विधायक रहते उन्होंने धनारी क्षेत्र में जनहित को देखते हुए पॉलिटेक्निक की स्थापना की, जिसका लाभ आज इस क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।
OBC क्षेत्र घोषित करने से लेकर पूरे धनारी क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीण सड़कों, नहरों, पेयजल योजनाओं के गठन से लेकर अनेक ऐसे कार्य किये गए जो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में हमने इस क्षेत्र में ऐसे अनेक जनहितैषी कार्य किये जो आज भी धरातल पर दिख रहे है।
वर्तमान सरकार से तुलना करें तो 2017 में भाजपा सरकार गठन के बाद से आज तक धनारी क्षेत्र में ऐसी कोई सौगात नही मिली जिस पर कहा जा सके कि अपार बहुमत के साथ सत्तासीन हुई सरकार की ये उपलब्धि है।
पूर्व विधायक सजवाण जी ने भाजपा सरकार पर धनारी क्षेत्र वासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भाजपा ने लोगों से कई बड़े वायदे किए थे किंतु अफ़सोस की बात है कि आज तक उन घोषणाओं को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा कोई प्रयास भी नही किया गया। उन्होंने भाजपा सरकार को किसान, गरीब और मध्यमवर्गीय विरोधी करार दिया, पेट्रोल, डीज़ल, खाद्यान और रसोई गैस की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि पर उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। स्थानीय स्तर की विभिन्न जनसमस्याओं से रूबरू होकर सजवाण जी ने धनारी क्षेत्र में विकास को अपनी प्राथमिकता में रखा है और आने वाले समय मे निश्चित तौर पर जो कार्य इस सरकार में ठप पड़े है उन्हें पूरा करने का उन्होंने भरोषा दिया।
इस दौरान हर गांव से भाजपा और अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में भारी उत्साह देखने को मिला। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की कार्यशैली ओर मिलनसार व्यवहार को देखकर धनारी क्षेत्र से अनेक गांवों के जनप्रतिनिधियों सहित करीबन 200 युवा, महिलाएं और सेवानिवृत कर्मियों ने कांग्रेस का दामन थामकर 2022 में पूर्ण सहयोग और समर्थन के साथ जीत का उद्घोष किया। इस मौके पर उन्होंने अपने आगे के विजन पर कहा कि इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जो भी प्राथमिकताएं आप सब तय करोगे उसे पूरा करने के लिए हमेशा उत्तरदायी रहूंगा।
इस असवर पर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, पट्टी कांग्रेस अध्यक्ष खेमराज राणा, पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय सिंह मटुड़ा, यशवंत परमार, लाटेन्द्र परमार, दशरथ पंवार, ललित भट्ट, महिला कांग्रेस की मंजू राणा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज मिनान, नत्थी लाल घलवान, गणेश लाल, रामलाल, बलबीर लाल, युवा कांग्रेस के मनीष राणा, प्रवेश सेमवाल, विष्णुपाल, नरेंद्र नेगी, अमित राणा, बलबीर चौहान आदि अनेक मौजूद रहे।