सिर्फ नेतृत्व के साथ संवाद के बाद कांग्रेस नए कलेवर में दिखेगी: राकेश राणा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्मित मुख्यालय इंदिरा भवन नई दिल्ली में देशभर से आए जिला अध्यक्षों की अहम बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, संगयठन महासचिव केसी वेणुगोपाल उत्तराखंड प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव सुश्री शैलजा जी सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा जी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा जी,पूर्व आईएएस एवं सांसद शशिकांत सैथिल जी, पवन खेड़ा जी सुप्रिया श्रीनेत जी ने अपना ओजस्वी उद्बोधन देकर देश भर से आई कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के साथ सीधा संवाद किया।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi, महासचिव (संगठन) श्री K.C. Venugopal और सभी 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारी महासचिव या इंचार्ज मौजूद रहे। बैठक में दो तरफा संवाद हुआ, जिसमें हमारे शीर्ष नेतृत्व के साथ जिला अध्यक्षों ने भी अपने विचार और सुझाव रखे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस संदेश और विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है, उस लड़ाई को जिला कांग्रेस अध्यक्षों के माध्यम से ही हर घर तक ले जाने का काम हो सकता है।
वहीं, नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी एक नींव के समान है और कोई भी भवन मज़बूत नींव के बगैर खुद मजबूती नहीं हासिल कर सकता।
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी बैठक को संबोधित किया और कुछ घोषणाएं की, जो आने वाले दिनों में हम आपसे साझा करेंगे। इस बैठक में चार प्रेजेंटेशन भी हुईं।
• Sasikanth Senthil जी ने पूरे Structure को लेकर एक प्रेजेंटेशन की, जिसमें ये बताया गया कि कैसे चुनाव में मंडल तक की पार्टी यूनिट सक्रिय होंगी। साथ ही खरगे जी और राहुल जी ने जो वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया, उस पर कैसे प्रभावी ढंग से काम हो, कैसे उस पर निगरानी रखी जाए
• मीडिया कम्युनिकेशन विभाग की तरफ से मैंने भी एक प्रेजेंटेशन किया कि मीडिया कम्युनिकेशन विभाग, जिला इकाइयों से क्या अपेक्षा रखता है, कैसे वो संदेश नीचे तक प्रसारित करें
• Supriya Shrinate जी ने सोशल मीडिया को लेकर प्रेजेंटेशन किया। वहीं, Vijay Indr Singla जी के प्रेजेंटेशन में बताया गया कि कैसे हम अलग-अलग जिलों में पार्टी प्रॉपर्टी को सुदृढ़ तरीके से इस्तेमाल में ला सकते हैं।
उदयपुर चिंतन शिविर में निर्णय लिया गया था कि DCC को मजबूत और प्रभावी बनाया जाए। आज उसी दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है।
: AICC मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन श्री Pawan Khera ने कहा कि जिस तरह आज 6 राज्य और 2 टेरिटोरियल कांग्रेस के 302 जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए, सभी ने खुले मन से अपनी बात रखी उससे कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी कांग्रेस को जमीन पर मजबूत करने, वोटर लिस्ट पर काम करने, लोगों के बीच काम करने और इन सबके लिए स्ट्रक्चर तैयार करने पर चर्चा हुई।
इसके बाद अब 8 और 9 अप्रैल को गुजरात में कांग्रेस का ऐतिहासिक अधिवेशन होगा।
• पहले दिन विस्तारित CWC की बैठक होगी
• दूसरे दिन कांग्रेस का अधिवेशन होगा