
देहरादून। उत्तराखंड में रोजाना कोरोना आंकड़ों में वढोतरी होती जा रही है। यह आंकड़ा आज प्रदेश में पांच सौ के पार पहुंच गया है। यह चिंता की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम कर रहे हैं, बावजूद इसके आंकड़ों की रफ्तार नहीं थम रही है।
आज अकेले देहरादून जनपद में ही 253 मरीज आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार 64, नैनीताल 55, पौड़ी गढ़वाल 60 एवं ऊधमसिंहनगर जिले में 37 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही अब फिर से सक्रिय मरीजों की संख्या में एक हजार का आंकड़ा छू गया है।