
चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में सोमवार को अभिभावक शिक्षक परिषद का विधिवत गठन हुआ। गठन से पूर्व पीटीए सचिव डा• सुनील कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को पीटीए के उद्देश्य और कर्तव्यों की जानकारी दी।सचिव की देखरेख में सर्वसम्मति से अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर, उपाध्यक्ष अमित तोमर, उपमंत्री सियाराम और कोषाध्यक्ष प्यारेलाल तोमर चुने गये।
नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि दूरस्थ जौनसार क्षेत्र में स्थित चकराता महाविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है।पीटीए के समस्त पदाधिकारी महाविद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग करेंगे। प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने पीटीए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और नवनिर्मित विज्ञान संकाय भवन का निरीक्षण भी कराया। इस अवसर पर डा.सुनीता,डा.अरविंद वर्मा,डा.संजीव शर्मा,डा.सीमा पुंडीर, डा• नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.सुमेर चंद आदि मौजूद रहे।