उत्तरप्रदेश

टीएमयू के वरुण मि. तो ज्योत्सना बनीं मिस फेयरवेल एफओईसीएस

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज़-एफओईसीएस में बैचलर ऑफ साइंस इन एनीमेशन की फेयरवेल पार्टी- कभी अलविदा ना कहना में अर्चित को मिस्टर परफेक्शन, जबकि महिमा को मिस परफेक्शन का खिताब

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज़-एफओईसीएस में बैचलर ऑफ साइंस इन एनीमेशन की फेयरवेल पार्टी- कभी अलविदा ना कहना में वरुण सिंह को मिस्टर फेयरवेल तो ज्योत्सना जैन को मिस फेयरवेल चुना गया। स्टुडेंट्स अर्चित यादव को मिस्टर परफेक्शन, जबकि महिमा जैन को मिस परफेक्शन के खिताब से नवाजा गया। इससे पहले एफओईसीएस के निदेशक एवम् प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, उप प्राचार्य प्रो. अशेंद्र कुमार सक्सेना और बैचलर ऑफ साइंस इन एनीमेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री ज्योति रंजन लाभ ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके टीएमयू के एलटी- 6 में फेयरवेल पार्टी- कभी अलविदा ना कहना का शुभारंभ किया।

एफओईसीएस के निदेशक प्रो. द्विवेदी ने कहा, आप नेटवर्क में बने रहिएगा। टीएमयू की फैकल्टी आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। कभी अलविदा ना कहना सरीखी फेयरवले पार्टी आप सबके लिए सीनियर्स से आखिरी मुलाकात के इस पल को संजोने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस मौके पर स्टुडेंट्स ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। अंत में बैचलर ऑफ साइंस इन एनीमेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री ज्योति रंजन लाभ ने वोट ऑफ़ थैंक्स दिया। इस अवसर पर प्रॉक्टर डॉ. शम्भू भारद्वाज, एआर श्री मनीष तिवारी, मिस हुमेरा अक़ील, श्री अमित सिंह के साथ-साथ दीगर फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button