उत्तरप्रदेश

टीएमयू मेडिकल कॉलेज की कल्चरल इवेंट-अरिदिमिया का रंगारंग आगाज़


बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी हेमराज मीणा और कुलाधिपति सुरेश जैन ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अरिदिमिया के लोगो और चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया अनावरण

ख़ास बातें
आतिशबाजी और ढोलों की धुनों के बीच पांच दिनी अरिदिमिया-2023 का शंखनाद
रंग-बिरंगी रोशनी में नहाए मेडिकल कॉलेज और पवेलियन, आउटडोर और इनडोर होंगे कार्यक्रम
मेडिकल स्टुडेंट्स के हुनर का जलवा, कव्वाली और सामूहिक नृत्य की हुई मनमोहनी प्रस्तुति
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी एक बहुत ही प्रिस्टिजियस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट: एसएसपी
एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टुडेंट्स को अविस्मरणीय रहेगा टीएमयू का अनमोल समय: कुलाधिपति

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से पांच दिनी एनुअल फेस्ट-अरिदिमिया-23 का पवेलियन ग्राउंड पर रंगारंग आगाज़ हुआ। मेडिकल कॉलेज से लेकर पवेलियन तक रंग-बिरंगी रोशनी की छटा देखते ही बन रही थी। आतिशबाजी और ढोलों की धुनों के बीच पांच सेमेस्टर्स के प्रतीक पंच रंगी झंडों के संग छात्रों ने मार्चपास्ट के मार्फत ओपनिंग सेरेमनी में चार चाँद लगा दिए।

इस बीच बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी श्री हेमराज मीणा और कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने गुब्बारे उड़ाकर अरिदिमिया का विधिवत शुभारम्भ किया। इसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अरिदिमिया के लोगो और चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया।

इस मौके पर निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. एनके सिंह, निदेशक हॉस्पिटल श्री अजय गर्ग, निदेशक हॉस्पिटल पीएंडडी श्री विपिन जैन के अलावा कल्चरल हेड एवम् पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी, सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. वीके सिंह के संग-संग फाइनल ईयर के स्टुडेंट्स की गरिमामयी मौजूदगी रही। पांच दिनों तक चलने वाले आउटडोर और इनडोर कार्यक्रमों के तहत कव्वाली और सामूहिक नृत्य की भी मनमोहनी प्रस्तुति हुई।

बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी श्री हेमराज मीणा ने कहा, टीएमयू एक बहुत ही प्रिस्टिजियस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है। वर्ल्ड क्लास फेसेलिटीज़ हैं। एनसीआर के स्टुडेंट्स को भी यह आभास नहीं होता है, वे किसी छोटे शहर में रह रहे हैं। यह बात दीगर है, कोविड-19 के दौरान आपकी स्टडी सस्पेंड रही और मुश्किल भरी ड्यूटी को भी अंजाम दिया। उम्मीद करता हूं, ये अनुभव आगे चलकर आपके प्रोफेशन में काम आएंगे।

कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, मेडिकल के स्टुडेंट्स पर एजुकेशन और पेशेंट्स का स्ट्रेस होता है, लेकिन अरिदिमिया जैसी कल्चरल इवेंट स्ट्रेस को कम करने में मददगार होती हैं। उम्मीद करता हूं, स्टडी के दौरान टीएमयू की यादें अविस्मरणीय रहेंगी। अंत में मुख्य अतिथि का मैं अपनी और मेडिकल छात्रों की ओर से दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने अपने अति व्यस्त समय में से ये अनमोल क्षण दिए हैं।

एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं- वैष्णवी शर्मा, पूजा जुनेजा, स्वाति रिया, संकल्प श्रीजैन, अक्षय शर्मा, अरिहन्त चौडिया आदि ने हो गया है कैसा ये समां क्या करें…. कव्वाली पर खूब वाहवाही लूटी तो पंजाबी मैशअप गानों पर स्टुडेंट्स- खुशी, सचदेवा, प्रियांशी सिवाल, मुस्कान अरोरा, सलोनी भार्गव, शगुन राजपूत, अनुष्का राजन आदि ने नृत्य करके सबका दिल जीत लिया। अंत में भांगड़ा पर मेडिकल छात्र जमकर थिरके। अरिदिमिया के शुभारम्भ मौके पर प्रो. अशोक सिंह, प्रो. अमित सराफ, प्रो. मुकेश प्रसाद, प्रो. सुधीर गुप्ता, प्रो. साधना सिंह, प्रो. श्रुति चंडक, प्रो. आशुतोष कुमार आदि भी मौजूद रहे। अरिदिमिया के दौरान मेडिकल के स्टुडेंट्स खेल के मैदान से लेकर ऑडी के मंच तक अपना हुनर दिखाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button