औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार, पौड़ी गढ़वाल में पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, विद्यार्थियों ने जोशोत्साह से भाग लिया।
औ. महाविद्यालय भरसार के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधार्थियों द्वारा नये पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया, इस विषय पर मार्गदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव/अधिष्ठाता प्रो. भगवती प्रसाद नौटियाल ने विधार्थियों को स्वच्छ पर्यावरण के मायने बताये तथा विश्व में पर्यावरण के दोहन के कारण हो रहे ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को भी समझाया, इस दौरान फैकल्टी मेंबर और छात्र_ छात्राओं ने भरसार परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर तत्पश्चात वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण के पश्चात अधिष्ठाता महोदय ने कहा कि पर्यावरण के लिए मात्र एक दिन काफी नहीं है, इसलिए हम सभी का प्रथम कर्तव्य है कि हम पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर दिन कुछ न कुछ अवश्य अपनाये और कुछ अनावश्यक चीजें जैसे प्लास्टिक का त्याग करें विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर उन पौधों की देखभाल का संकल्प लिया, इस कार्यक्रम के दौरान भरसार विश्वविद्यालय के कुलसचिव / अधिष्ठाता प्रो. भगवती प्रसाद , उपवित्त नियंत्रक विमल जुगरान, डॉ.मंजू ,डॉ.गार्गी ,डॉ. के.सी.सिंह, डॉ. ममता बोरा, ई.आर. तेजस भोसले, डॉ.दीपक, शिखर सेमवाल, बी.एस.सी एवं एम.एस.सी एवं पी.एच.डी के शोधार्थी उपस्थित रहे।