पहाड़ी क्षेत्रों में गरीब का आशियाना उजाड़ना असुर वाली सोच, आमरण अनशन की चेतावनी
लंबगांव : देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी पूर्व सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग पूर्व जिला पंचायत सदस्य टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड
उत्तराखंड के शहीदों को नमन आज उत्तराखंड के हमारे शहीद राज्य प्राप्ति के लिए जिन्होंने कुर्बानी दी है उनका मन भी आज बहुत बड़ा दुखी होगा की जिस उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है वहां आज भी जैसे का तैसा इससे अच्छा हम उत्तर प्रदेश में थे आज उत्तराखंड की सरकार गरीबों का आशियाना अपनी जिंदगी की कमाई को उखाड़ करके फेंक रहे हैं।
उत्तराखंड की जनता का शराब अवश्य लगेगा क्योंकि पहाड़ के लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई इन मकानों पर दुकानों पर खर्च किए और उनके पास इसके अलावा कोई संसाधन नहीं है सरकार को इससे अच्छा बाईपास या अन्य जगहों से सड़क मार्ग बनाना चाहिए था ना की गरीबों का जीवन भर की कमाई को बर्बाद करना हमने उत्तराखंड राज्य इसलिए नहीं मांगा था की सत्ता में बैठे हुए लोग हमारे खिलाफ इस प्रकार का संयंत्र करेंगे मैं आज शहीद दिवस के शुभ अवसर पर सरकार को एक चेतावनी दे रहा हूं यदि आपने अपना निर्णय वापस नहीं लिया और इस प्रकार का दमन ताई दिखाई तो मुझे आपके खिलाफ जनता के हित में उत्तराखंड राज्य के हित में आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
आपकी भी औलाद है आपके बच्चे हैं क्या आपको इस प्रकार की कार्रवाई करने से पीड़ा नहीं होती आपको अच्छा लग रहा है कि आप किसी की संपत्ति को नष्ट करें यही उत्तराखंड राज्य की कल्पना थी क्या आप कैसे असुर लोग है आप लोग इस प्रकार से गरीब का आशियाना उजाडना आपको अच्छा लगता है उत्तराखंड की संस्कृति भिन्न है पहाड़ी क्षेत्र है लोग अपनी थोड़ी बहुत कमाई को अपने रोजगार में लगाते हैं और आप लोगों का रोजगार खत्म कर रहे हैं यह उत्तराखंड की धरती है कहीं ऐसा ना हो उत्तराखंड के लोगों का श्राप आप सब पर भारी न पड़ जाए इसलिए मैं आपको सचेत कर रहा हूं की आप उत्तराखंड की जनता के हित में कार्य करें और आपको अपना सड़क मार्ग अन्य स्थानों से निकालना चाहिए और जनता का आशियाना जनता के कारोबारों को नुकसान मत पहुंचाओ यह मेरी आपसे प्रार्थना है।