देहरादून। महिला शक्ति संगठन कारगी की ओर से सोमवार 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। संगठन की सभी बहिनों ने मंदिरों मे भजन कीर्तन कर राधा-कृष्ण की भक्तिरस की गंगा बहाई।
उन्होंने आराध्यदेव श्रीकृष्ण से समस्त संसार को करोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। कहा कि जिस तरह आपने द्वापर में राक्षसों का विनाश किया, उसी तरह अपनी दिव्यशक्ति से संसार में फैले कोरोनारूपी राक्षस का विनाश करें। संगठन की सोशल मीडिया प्रभारी प्रिया सकलानी और मीडिया प्रभारी मधु बिष्ट ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर संगठन की संस्थापक रेनू रौतेला (अध्यक्ष) रजनी तड़ियाल उपस्थित रहे |