सीमांत जनपद उत्तरकाशी एंव प्रतापनगर क्षेञ के मध्य स्थित नचिकेता ताल मे बैशाखी के अवसर पर 14 अप्रैल लगने वाले मेले के लिए आज साैंदी गांव से हुणिया नाग की डाेली एंव नागराजी भैरव के निशानाें ने ढाेल दामाऊ के साथ नचिकेता ताल के लिए पैदल प्रस्थान कर दिया है नचिकेता ताल मे प्रतिवर्ष लगने वाले नचिकेता ताल मेले मे मुख्य आर्कषण का केंद्र रहने वाली हुणिया नाग की डाेली एंव नागराजा भैरव के निशानाें काे साैंदी के ग्रामीणाें ने विधिवत देव वस्ञ पहनाये तथा मंदिर प्रांगण मे डाेली एंव निशानाें काे छुलाकर नचिकेता ताल के लिए प्रस्थान कर दिया है नचिकेता मेला समिति के पदाधिकारी शिवशरण पंवार ने बताया कि 14 तारीक काे नचिकेता मे भव्य मेला आयाेजित किया जायेगा जिसमे भक्त श्रृदालु हुणिया नाग की डाेली एंव ईष्ट देवाें का आशार्वाद लेकर नचिकेता ताल के शैवाल काे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करेंगे इस अवसर पर महावीर सिह राणा, जयपाल चाैहान जय सिह पंवार, अनीता देवी, साेबन सिह, साेना देवी, संगीता देवी, आदि शामिल है
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार “शिरीष” नहीं रहे
11 hours ago