ग्राम पंचायत कमद व बागी पहुंची “विकसित भारत संकल्प यात्रा”
मुख्य कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी में दिनांक 12.12.2023 को विकास खण्ड-डुण्डा के ग्राम-कमद एवं ग्राम बागी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत कमद एवं बागी के ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी उत्तरकाशी,जे०पी० तिवारी द्वारा किया गया, कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी कल्पना विष्ट, सुपरवाइजर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान कमद उत्तरा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमद समित्रा देवी, गजेन्द्र चमोली एवं ग्राम प्रधान भड़कोट तेग सिंह द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति समस्त ग्रामीणों को भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी गयी तथा कार्यक्रम में उत्सव समिति की ओर से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को अपने—अपने विभागों में संचालित केन्द्र पोषित, राज्य पोषित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी जिसके क्रम में मुख्य कृषि अधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा के.सी.सी.मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं जैविक खेती की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को पी.एम.किसान सम्मान निधि योजना में जिन कृषकों की ई.के.वाई.सी.नहीं हुयी है उनको ई.के.वाई.सी.कराने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा पावर वीडर एवं मत्स्य पालन हेतु तालाब की मांग की गयी साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु अनुरोध किया गया जिसके सम्बन्ध में लीड बैंक अधिकारी उत्तरकाशी को गांव में कैम्पों का आयोजित कराने हेतु अवगत कराया गया।