
लंबगांव। राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार एक बार फिर आंदोलन का बिगुल बजाने जा रहे हैं। इस बार वह अपने गांव को सड़क से जोड़ने के लिने सड़क पर उतरने वाले हैं। पंवार ने कहा कि 14 अगस्त तक मुखमाल गांव से सिलोड़ा तक सड़क निर्माण के लिये को ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो वह आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 15 अगस्त से नई टिहरी जिला मुख्यालय पर आमरण अंशन शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि पंवार राज्य आंदोलन समेत विभिन्न आंदोलनों में पहले भी कई बार भूख हड़ताल कर चुके हैं। खम्मा खाल सिलोरा मोटर मार्ग पूर्व से सुकृत है पूर्व विधायक फूल सिंह जी ने स्वीकृत कराया था मात्र तब से आज तक केवल 3 किलोमीटर ही बन पाया जबकी काफी प्रयासों के बावजूद भी मखमालगांव तक ही सड़क बन पाई है आज भीसिलोडा गांव के लिए 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है वन विभाग की तथा पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से और सरकार की तथा प्रतिनिधियों की लापरवाही से हम लोग आज भी यातायात से वंचित है पंवार ने कहा कि मुझे अपने आप को राज्य आंदोलनकारी कहने पर शर्मिंदगी महसूस होती है क्योंकि जब भी हम रोड का मुद्दा उठाते हैं उसमें कुछ बिजोलिया और नेताओं की खींचतान से हम यातायात से वंचित है मैं सरकार से आग्रह करता हूं की खमा खाल शिलोड़ा रोड को तत्काल बनाया जाए और यातायात से हमारे गांव को जोड़ा जाए अन्यथा मुझे 15 अगस्त को जिला मुख्यालय टेहरी में आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसलिए सरकार से अनुरोध है कि ऐसी स्थिति पैदा न करें यदि दुर्भाग्यवश मुझे अनशन करना पड़ेगा तो संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।