
उत्तराकाशी। 6133 मीटर ऊंचाई वाले श्रीकंठ चोटी पर फतेह करने वाला दल हर्षिल लौट गया है। इस दल ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद चोटी फतेह की है। श्रीकंठ पर्वत पर 13 वर्ष बाद किसी पर्वतारोही दल ने आरोहण किया, इस बीच उन्हें अनेक कठिनाईओं से भी जूझना पड़ा, चोटी से उतरने के बाद हर्षिल पहुंचने पर हमारे संवाददाता दिनेश भट्ट ने उनसे एकस्कलूसिव बातचीत की, प्रस्तुत है बातचीत की विडियों:-