

धराली-हर्षिल आपदा के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य में पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार सुबह 11 बजे तक मतली हेलीपैड पर 20 लोगों को सुरक्षित लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
प्रभावित इलाकों में जरूरी सामान की कमी न हो, इसके लिए खाद्य सामग्री और अन्य राहत पैकेट घर-घर पहुंचाने का कार्य तेज कर दिया गया है। प्रशासनिक और बचाव टीमें लगातार मोर्चे पर डटी हैं।