फूल सिह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में आयाेजित हुआ दिव्यांग शिविर
लंबगांव: स्वास्थ्य विभाग के सहयाेग से समाज कल्याण विभाग द्वारा फूल सिह बिष्ट राजकीय महाविधालय लंबगांव में आयाेजित दिव्यांग शिविर में कुल पंजीकृत 82 लाेगाें मे से 20 दिव्यांगाें के प्रमाण पञ बनाये गये शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला के हाथाें दिव्यांगाें काे प्रमाणपञ वितरित किये गये।
साेमवार काे महाविधालय परिसर मे आयाेजित दिव्यांग शिविर मे पट्टी उपली रमाेली ,राैणद रमाेली, भदूरा ,आेण ,रैका आदि को गांवाें से शिविर मे पहुंचे कुल पंजीकृत 82 दिव्यांगाें की जांच की गई जिनमे जांच उपरांत कुल 20 दिव्यांगाें के प्रमाणपञ बनाये गये जिनमे 3 मानसिक, 11 आेर्थाें ,3 कान , एंव 3 आंख वाले दिव्यांग शामिल है इसके अलावा शिविर मे 90 वृदावस्था ,2 किसान पेंशन, 38 यूडाआईडी कार्ड, 86 विधवा पेंशन, 69 दिव्यांग पेंशन आदि आवेदकाें का सत्यापन किया गया।
इस अवसर पर शिविर मे माैजूद ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने दिव्यांग लाेगाें काे प्रमाणपञ वितरित करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर आयाेजित हाेते रहने से शारीरिक ,मानसिक, एंव अन्य विभिन्न प्रकार के दिव्यांग लाेगाें काे बडी मदद मिलती है उन्हाेने कहा कि जल्दी ही क्षेञ मे समाज कल्याण एंव स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विभिन्न् पट्टियाें मे शिविर लगवाये जायेंगे इस माैके पर विधायक प्रतिनिधि मुरारी लाल खंडवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, राेशन रांगड, क्षेञ पंचायत सदस्य हरि प्रसाद डिमरी , समाज कल्याण अधिकारी किशन चाैहान, विनाेद , डाॅक्टर विनय, डाॅॅक्टर वरूण रावत, डाॅक्टर माेईन खान, डाॅक्टर नीरज आदि माैजूद थे।