मार्च 2024 को एमडीएस विद्यालय लमगांव में श्री सुशील बहुगुणा रानी चौंरी चंबा ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति की तत्वाधान में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें व्हीलचेयर कान की मशीन छड़ी आदि का वितरण दिव्यांगों को किया गया काफी संख्या में भाई बहन बच्चे दिव्यांग आ रखे थे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र जुयाल जी भाजपा के जिला मंत्री श्री देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी श्री युद्धवीर सिंह राणा अध्यक्ष व्यापार मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद सभी लोगों ने अपने संबोधन में सुशील बहुगुणा की संस्था को उनकी कार्यशैली की सराहना की तथा कार्यक्रम में उपस्थित श्री चंद्रशेखर पैनौली
प्रधान ग्राम पंचायत लिखवारगांव सुमेर सिंह रावत प्रधान प्रतिनिधि बोसाड़ी इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी साहकेर हुसैन जी इंजीनियर जयराज राणा जी भी उपस्थित हुए बहन कुंजी वाला भट्ट जी सचिब लक्ष्मी बहूगुणा जी डॉक्टर सुभाष उनियाल डॉक्टर ऋतुराज मुकेश नेगी जगदीश बडोनी कंचन थपलियाल इन सब के सहयोग से आज इन उपकरणों का वितरण किया गया क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख श्री प्रदीप चंद्र रमौला जी ने हम लोगों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए संपर्क किया क्योंकि वह इस टाइम कहीं बाहर है और हम लोगों को भी मैसेज किया गया था आदेश का पालन करते हुए हम लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम की सराहना करते हुए हम लोग सुशील बहुगुणा जी को और उनके सभी स्टापगंणो को बधाई देते हैं हार्दिक स्वागत धन्यवाद आप की संस्था गरीब ग्रुपों का और दिव्यांगो का ध्यान रखते है इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं और आप अन्य कई क्षेत्रों में आप ऐसे कार्य करते आ रहे हैं यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है इस कार्यक्रम के लिए हम सब लोग आभार प्रकट करते हैं कार्यक्रम में सभी स्टाफ गणों ने एमडीएस विद्यालय के प्रबंधक श्री युधबीर सिंह राणा जी का साल ओढ़ कर उनका आभार प्रकट किया जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए स्थान उपलब्ध कराया राणा जी को उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं दी और जब भी कोई कार्यक्रम होते हैं तो हमारे अध्यक्ष व्यापार मंडल श्री युद्ध वीर सिंह राणा जी सरलता से स्वीकार कर लेते हैं यह हमारे लिए अति प्रसन्नता की बात है
धन्यवाद