कंडारी कालेज में थिएटर वर्कशाप का आयोजन

राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी, नौगांव उत्तरकाशी में थिएटर वर्कशाप का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के स्नातक डॉ सुवर्ण रावत ने प्रार्थना सभा में सभी अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक थिएटर वर्कशाप गतिविधियां कीं। जिसमें सभी ने अपनी बंद आंखों से बांसुरी की धुन पर सुख-चैन व सुकून का अहसास किया। डॉ रावत ने बताया कि मानव-जीवन भी बांसुरी की तरह रिता व खालीपन से भरा होता है, लेकिन अगर हम सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करें तो बांसुरी की मधुर स्वर लहरी की तरह हम अपने जीवन में भी मिठास भर सकते हैं। इसलिए सकारात्मक नज़रिया रखना बहुत ज़रूरी है।
हम जब इस धरा पर रोते हुए अवतरित होते हैं… हमारे इर्द-गिर्द घिरे लोग हंसते हैं। तो फिर हमें ऐसा कुछ करना चाहिए कि दुनियां से जब विदा लें तो हम तो हंस रहे हों और लोग रोते-बिलखते रहें। सर्वांगीण व्यक्तित्व-विकास के लिए ज्ञानेन्द्रियों के संदर्भ में, सुनने व देखने के बजाय, दिल, दिमाग़ और जिस्म में प्रदर्शन कला के ज़रिए सामंजस्य बैठाना ज़रुरी है।
एक सशक्त वक्ता, गीतकार, संगीतज्ञ, नर्तक, अभिनेता बनने से पहले एक संवेदनशीलता भरे इंसानियत का जज़्बा जगाना भी बहुत ज़रूरी है।
कॉलेज की सभी कक्षाओं में अलग-अलग भी सत्र लिए गए। छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं के साथ अनेक थिएटर एक्सरसाइज व गेम्स के ज़रिए उनको सहजता का आभास दिलाते हुए पद्मश्री डॉ शेखर पाठक की मूल कृति *’हरी भरी उम्मीद’* पर विभिन्न समूहों द्वारा पर्यावरण विषय पर इमप्रोवाइजेशन करवाए गए, जिसमें रेणी गांव की महिला मंगल दल की अध्यक्षा ‘गौरा देवी’ की “चिपको आंदोलन” की मुहिम में कही गई बात को रेखांकित किया गया… *”मार दो मुझे गोली। मैं नहीं कटने दूंगी अपना मायका।”*
सभी बच्चों ने स्वरचित झलकियां प्रस्तुत की। जिसमें मुख्य रूप से अक्षरा गौड़, मासूम नौटियाल सलोनी गौड़, आरुषि, श्वेता, मासूम, तृप्ति, नव्या, कनिका, स्वाति, आराध्या, सुनाक्षी, सृष्टि, साक्षी, अनीषा, प्रियांशी, दिक्षा, सिमरन ऋषभ, सागर, नैतिक, आयुष, अजय, किशन, वेदांत, सत्यम, जय किशन आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश रावत, सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राओं की ओर से डॉ सुवर्ण रावत का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने इस वर्कशाप के आयोजन हेतु सभी की ओर से डॉ रावत का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का सफल संयोजन शिक्षक सुरक्षा रावत ने किया।