इन दिनों सीएम धामी के उपचुनाव को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। भाजपा की कोशिश तो यह भी है कि किसी कांग्रेस विधायक से इस्तिफा दिलाकर उस सीट से धामी को चुनाव लड़ाया जाये। एसा पहले भी हो चुका है जब विपक्षी दल के विधायक से इस्तीफा दिलाकर मुख्यमंत्रियों ने उपचुनाव लड़ा है। कांग्रेस में मचे घमासान को देखते हुए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है हालांकि भाजपा संगठन के भीतर सीएम को चंपावत से चुनाव लड़ाने की योजना पर भी मंथन चला रहा है इसे संगठन अपना आसान टार्गेट समझ रहा है। एसे में कैलाश गहतोड़ी से इस्तीफा दिलाकर सीएम को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
सीएम धामी के लिए कई विधायक सीट छोड़ने के लिए तैयार है। उनमें से सबसे पहले विधायक चम्पावत जनपद से है, जो सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार है और एक दो दिन में अपनी विधायकी से इस्तीफा भी दे देंगे।
मीडिया के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से ही लड़ेंगे। हालांकि पार्टी ने इस पर मुहर भी लगा दी है और भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने का ऐलान भी किया था।
सीएम के चम्पावत से उप चुनाव लड़ने की खबरें इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन लोग सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने पर विधायक का आभार भी जता रहे है। हालांकि इस बात की पुष्टि न ही सीएम ने की है और न ही विधायक ने इस बात पर मुहर लगाई है।मिली जानकारी के अनुसार विधायक गहतोड़ी एक दो दिन में सीएम धामी के लिए अपनी विधायकी से इस्तीफा दे देंगे और साथ ही विधायक गहतोड़ी पिछले कुछ दिनों से विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर भी है। जहां वह सीएम धामी के लिए जन सभाओं में जाकर चम्पावत उप चुनाव लड़ने की चर्चा कर उन्हें विजय बनाने की अपील भी कर रहे है। –
देर शाम विधायक अपने बनबसा स्थित अपने आवास पर पहुंचे। जिसके बाद उन्हें पार्टी की ओर से निर्देश मिलने पर वे रविवार को कार्यकताओं से मुलाकात करने के बाद ही देहरादून के लिए रवाना हो गए थे।
इस बात की पूरी संभावना है कि, सोमवार या मंगलवार को गहतोड़ी विधायक पद से इस्तीफा दे सकते है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जैसे ही विधायक गहतोड़ी के सीट छोड़ने की चर्चा शुरू हुई वैसे ही भाजपा कार्यकताओं ने •सीएम धाम के चम्पावत सीट से लड़ने पर स्वागत में पोस्टें डालनी शुरू भी कर दी है।