Uncategorized

उत्तरकाशी में 18 जून तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाएगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

उत्तरकाशी: माननीय नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा आगामी रविवार 18 जून को जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। अभियान का शुभारम्भ जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्री गुरुबख्श सिंह द्वारा प्रातः 8:00 बजे जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता शपथ के साथ हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीनियर सिविल जज श्रीमती श्वेता राणा चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा 18 जून को आयोजित होने वाले वृहत स्वच्छता अभियान में जिले के सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता, अधिकारी व कर्मचारी, विद्यालयों के छात्र- छात्रायें, व्यापार मण्डल, समाजिक कार्यकर्ता, पैनल अधिवक्तागण, पी.एल.वी., ग्राम प्रधान, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, पुलिस विभाग, जिला चिकित्सालय एंव अन्य सभी जन सामान्य एक साथ मिलकर जिले के विभिन्न चयनित स्थानो पर विशेष स्वच्छता अभियान में श्रमदान करेगे। जिससे उत्तरकाशी जिला सुन्दर व स्वच्छ बन सके।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अभियान को सफल बनाने हेतु सभी लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया है।

श्रमदान स्वच्छता अभियान प्रातः 08 बजे से 04 घण्टे तक चलाया जायेगा। उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर लगाये गये है। गत मंगलवार को विद्यालयो के छात्र/छात्राओं द्वारा चित्रकला, पेन्टिंग व स्लोगन प्रतियोगिता की गई, जिसकी प्रदर्शनी जिला न्यायालय परिसर के वादकारी हॉल में 18 जून से शूरू हो जायेगी । उन्होंने बताया कि कूड़े से संबंधित शिकायत मेल आईडी solidwaste-complaint@uk.gov.in पर की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button