उत्तराखंड

यहां वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वाधान में किया गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

ऋषिकेश: शनिवार को प० ल०मो० शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश की वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वाधान में आज पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन विभाग के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिसर के प्राचार्य प्रो० महावीर सिंह रावत थे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान संकाय के डीन प्रो० गुलशन कुमार ढ़ीगरा ने  मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर, भाषण, निबंध, कविता एवं क्विज प्रतियोगिताएं शामिल थी। सभी छात्र छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विभाग के सभी प्राध्यापकों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ। परिसर के प्राचार्य ने सभी प्राध्यापकों को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी ।

उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि – वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागीय परिषद द्वारा सबसे अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं व काफी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया उन्होंने कहा कि विभाग में प्राध्यापकों के आपसी सामंजस्य के फलस्वरूप ही छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपलब्धियां समय समय पर प्राप्त होती रही है।

इस अवसर पर विज्ञान संकाय के संकाय अध्यक्ष वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा जी द्वारा विभागीय परिषद में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी गई और सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए एवं विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्राचार्य  द्वारा प्रदान किए गए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवानी दास एवं साक्षी को प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार शिखा.एवं सोनू राव ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार दीक्षा डिमरी एवं श्वेता को प्रदान किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीएससी II सेमेस्टर की छात्रा राधिका नवानी को मिला। द्वितीय पुरस्कार पूर्वा शुक्ला एवं तृतीय पुरस्कार अंशिका कंडियाल को प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्वेता पेटवाल की टीम को मिला। द्वितीय पुरस्कार पूर्वा शुक्ला की टीम को प्राप्त हुआ जबकि तीसरा पुरस्कार प्रतिभा वर्मा की टीम को प्राप्त हुआ।

कविता पाठ में प्रथम पुरस्कार दिव्या शर्मा, द्वितीय पुरस्कार अदिति कोटियाल एवं तृतीय पुरस्कार पूर्वा शुक्ला को प्रदान किया गया। . निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंशिका वर्मा द्वितीय पुरस्कार प्रतिभा वर्मा एवं तृतीय पुरस्कार प्रियंका को प्राप्त हुआ। ।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर गुलशन कुमार ढींगरा, प्रो० बी० डी० पांडे,प्रो० नवीन कुमार शर्मा, प्रो० इंदु तिवारी, डॉ शालिनी रावत डॉ एस के कुड़ियाल, डॉ प्रीति खण्डूड़ी,डा० शालिनी कोटियाल, कु साफिया, अर्जुन पालीवाल, पूजा नेगी,मुकेश,चन्द्रशेखर सहित एमएससी एवं बीएससी वनस्पति विज्ञान  के छात्र छात्राएं  राधिका नवानी, शिखा, अंशिका कंडियाल, श्वेता पेटवाल, दिव्या शर्मा, प्रतिभा वर्मा, आदित्य कोठियाल, स्नेहा रावत, प्रियंका भारती, साक्षी पटेल, कमलेश जोशी, दिव्या शर्मा, स्वाति कोठारी, ऋषिका बलूनी, अमनदीप सती, अदिति बहुगुणा, पूर्वा शुक्ला, वीरेंद्र कुमार चौबे, आकाश, आकाश मंडल, अनामिका, स्वाति गौतम, शीतल जोशी, निकिता, मोनिका रावत, हर्षवर्धन एवं अनामिका उपस्थित  थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर इंदु तिवारी ने किया। डॉक्टर एस के कुड़ियाल के द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button