उत्तराखंडकोविड-19स्वास्थ्य

डॉ. सकलानी ने किया जटिल ऑपरेशन मरीज को मिला नया जीवन

देहरादून। पंडितदीनदयालउपाध्याय जिला अस्पतालदेहरादून में कार्यरतवरिष्ठसजन डॉक्टर सेंट सकलानी ने क्रिटिकलऑपरेशन करएक महिला कोजीवन दान दिया है। इस जटिल ऑपरेशनकरने परपरिजनों नेडॉक्टर सकें का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय देहरादून में कविता 47yrs महिला नगराजधार टेहरी गड़वाल जो ब्लीडिंग पेट फुला हुआ सांस फूलना एनीमिया से पीड़ित थी का 8केजी का ट्यूमर फाइब्रॉयड यूटरस बिलेटरल सिस्ट का सफल ऑपरेशन किया गया
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सेंट सकलानी इससे पहले भी हजारों जटिल ऑपरेशन कर लोगों को जीवन दान दे चुके हैं। दो सकलानी सफल सजन के साथ ही बेहद मृदुभाषी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button