
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से सीमांत क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वंय राहत कार्यों की निगरानी कर रहे है। जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को निर्देशित किया है कि जब तक गंगोत्री हाईवे पूर्ण रूप से सुचारू नहीं हो जाता,तब तक हर्षिल, बगोरी, मुखबा, झाला,जसपुर, पुराली तथा सुखी जैसे सीमांत गांवों में नियमित खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से सीमांत क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रूप भी बाधित न हो, इस हेतु सोनगाड़ के पास ट्रांशिप के माध्यम से गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।