
हिमाचल के सभी क्रांतिकारी कर्मचारी अधिकारियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए अग्रिम बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं हिमाचल के कर्मचारियों का संघर्ष रंग लाया कर्मचारियों की एकजुटता के कारण पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है जिसका परिणाम हिमाचल के विधानसभा चुनाव में स्पष्ट रूप से देखने को मिला है हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस के द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे आंदोलन का प्रभाव विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है,राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप ठाकुर जी के नेतृत्व में 3 मार्च 2022 को शिमला में अभूतपूर्व रैली निकली थी जिसमें उत्तराखंड के एनएमओपीएस के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीत मणि पैन्यूली ने अपने कार्यकारिणी के साथ प्रतिभाग किया इसमें प्रांतीय महामंत्री इं.मुकेश रतूड़ी,प्रांतीय प्रवक्ता श्री सूर्य सिंह पवार,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री शांतनु शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगमोहन रावत,प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री मनोज अवस्थी,प्रचार मंत्री हर्षवर्धन,विकास शर्मा,सदाशिव भास्कर,मनोज चंद आदि मौजूद थे उस दिन बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारियों द्वारा हिमाचल की विधानसभा का घेराव किया गया था जिसमें मातृशक्ति की बड़ी संख्या थी और हिमाचल में लगातार कर्मचारी एकजुट होकर जागरूक होकर विगत कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रहे हैं, उत्तराखंड में भी सभी कर्मचारी अधिकारी एनएमओपीएस के बैनर तले लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आ रहे हैं हिमाचल के चुनाव परिणामों ने यह साबित किया है कि कर्मचारी एकजुट होकर अपने आप को वोट बैंक के रूप में स्थापित किया है और अन्य राज्यों में भी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होकर अपने आप को वोट बैंक के रूप स्थापित करेगा जिससे मजबूर होकर सभी राजनीतिक दलों को कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन बहाली को बहाल करना होगा उत्तराखंड में शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को तेज किया जाए।