उत्तराखंडसामाजिक

200 लोगों के बनवाए इ-श्रमिक कार्ड।

महिला उत्थान सशक्तिकरण संगठन की ओर से लगाया गया शिविर।

देहरादून। भारत सरकार की जनकलयाणकरी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के उद्देश्य से महिला उत्थान सशक्तिकरण संगठन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में संगठन ने रविवार को विद्याविहार कालोनी में श्रमिक कार्ड बनवाये।

महिला उत्थान सशक्तिकरण संगठन की अध्यक्ष रेनू रोतैला के आवास पर आयोजित शिविर में बंजारावाला एवं विद्यविहार कालोनी के 200 लोगों के इ श्रमिक कार्ड बनाय गये। संगठन के अध्यक्ष रेनू रोतैला एव कोषाध्यक्ष रजनी तरियाल ने बताया कि कोरोना काल में अनेक लोगों के रोजगार प्रभावित हुए हैं सबसे अधिक मार श्रमिकों के ऊपर पड़ी है। एसे में भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटाबैस तैयार करने के लिय इ-श्रमिक कार्ड बनवाने शुरू करें हैं। इन कार्डों के बनने से श्रमिकों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजना पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने बताया की अभी भी कई लोग अपरिहार्य कारणों से राशन कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड बनाने से वंचित हैं एसे वंचितों के राशन कार्ड और स्वस्थ्य कार्ड बनवाने के लिय भी शीर्घ शिविर लगाया जायेगा। इन कार्डो के बनने से केंद्रिय सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच सकेगा। इस मौके पर अरएसएस की सहकार भारती की महानगर मीडिय प्रभारी सरीता कुडियाल, कल्पेशवरी सकलानी, रंजना सेमवाल आदि ने इ-श्रमिक कार्ड बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button