
लबंगाव। पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाैंड मे सर्दियाें के दाैरान ठंड से बचने के लिए मरीजाें की सेवा हेतु 12 गर्म कंबल उपलब्ध करवाये बुधवार काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाैंड के प्रभारी डाॅक्टर शाेभित काे कंबल उपलब्ध कराते हुये श्री रावत ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रशवपीडित महिलाएं सहित हर राेज इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती रहने वाले मरीजाें के लिए गर्म कंबलाें का अभाव देखा गया इन दिनाें अत्यधिक ठंड काे देखते हुये गर्म कंबल उपलब्ध कराये गये उन्हाेने अस्पताल प्रबंधन काे गर्म कंबल उपलब्ध कराते हुये कहा कि भविष्य मे मरीजाें के हित मे किसी भी प्रकार की सेवा हेतु वे सदैव तत्पर बने रहेंगे श्री रावत द्वारा अस्पताल काे कंपल उपलब्ध कराने पर नगर सभासद साैरभ रावत, महेश रावत, दयाल सिह सजवाण, आदि स्वास्थ्य कर्मियाें ने अाभार जताया।