वन रेंज लंबगांव ने राइका लंबगांव एंव राजकीय बालिका इंटर काॅलेज लंबगांव मे पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम चलाया

लमगांव, केदार सिंह:
मिशन लाईफ स्टाईल फाॅर एनवायरमेंट कार्यक्रम के तहत वन रेंज लंबगांव द्वारा राइका लंबगांव एंव राजकीय बालिका इंटर काॅलेज लंबगांव मे छात्र-छात्राओं काे पर्यावरण काे बचाने एंव प्लास्टिक का उपयाेग न करने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर वन रेंजर मुकेश रतूडी ने छात्र-छात्राओं काे जीवन में प्लास्टिक का उपयाेग न करने, पर्यावरण काे बचाये रखने के लिए जल, जंगल, जमीन का संरक्षण एंव संवर्धन करने की प्रतिज्ञा दिलायी उन्हाेने कहा कि जल, जंगल और जमीन के बिना धरती पर मानव का जीवन जीना संभव नही है इन्हें बचाये रखने के लिए हमकाे मिलकर आगे आने की जरूरत है इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन डाेभाल, विजयपाल रावत, सुनीता रानी, रेणुका रावत, अल्का सिह, गीता खुगशाल, गीता चाैहान, मंजू राैथाण, लक्ष्मी राैथाण, विमला बिष्ट, राजेश्वरी ,हेमा, आदि माैजूद थे।