गोस्वामी विघा मन्दिर में पर्यावरण संरक्षण की बैठक का आयोजन

आज गोस्वामी विघा मन्दिर में एक पर्यावरण संरक्षण की बैठक का आयोजन किया जिस में नगर के वरिष्ठ नागरिक व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मान दिया गया
प्रान्त सह संयोजक चन्दन सिंह विष्ट व श्री पुण सिह रावत विभाग संयोजक पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया व इस अवसर पर चंदन सिह विष्ट जी ने कहा कि आम जन मानस को घरों में गमलों में पौधे तुलसी पौधा व औषधीय गुण के पौधे लगाने के लिए कहा घरों से पर्यावरण संरक्षण शुरू होना चाहिए
इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद सेमवाल शम्भू नौटियाल प्रताप पोखरीयाल अजय प्ररकाश बडोला प्ररतापसिह विष्ट रविन्द्र कुमार सहित अन्य को पर्यावरण संरक्षण के उल्लेखनीय कार्य के लिए समान दिया साथ ही नगर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण कै लिए पालथीन मुक्त के लिए जन जागरण अभियान चले इस के लिए सभी जन मानस को सहयोग करना चाहिए बैठक में निर्णय लिया गया की जनपद में विभिन्न तहसील पर इस तरह की बैठक का आयोजन किया जाये बैठक में विजय पाल मखलोगा गोतम रावत राकेश नौटियाल अरविंद मनोज वर्मा सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त करें