महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण व अनुशासन बनाये रखने हेतु सब मिलकर करें कार्य : प्रो.खाली
कर्णप्रयाग (चमोली) : डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली के नवागंतुक प्राचार्य प्रोफेसर वी. एन. खाली का छात्र संघ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।साथ ही महाविद्यालय की समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा।
प्राचार्य ने छात्र एंव छात्राओ की समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा की। छात्र -छात्राओं ने महाविद्यालय में खेल मैदान,छात्रावास, शिक्षण कक्षाओं के लिए जेनेरेटर की व्यवस्था,वाई-फाई की व्यवस्था,वाटर कूलर, शौचालय में सफाई व्यवस्था एवं पानी की व्यवस्था, पुस्तकालय में एनईपी के पाठ्यक्रम के तहत पुस्तकों की व्यवस्था करने आदि समस्याओं के निराकरण की बात रखी।
प्राचार्य ने सभीसमस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही प्राचार्य ने छात्र एवं छात्राओं को महाविद्यालय के उन्नयन एवं विकास हेतु अच्छे शैक्षणिक माहौल बनाने में सहयोग करने को कहा।इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा. एम. एस. कण्डारी,छात्र संघ प्रभारी डा. आर. सी. भट्ट,वैयक्तिक अधिकारी एस. एल. मुनियाल, जे. एस. रावत आदि उपस्थित रहे।