परीक्षा एक उत्सव एवं कैरियर गाइडेंस का आयोजन…
राजकीय इंटर कॉलेज कण्डारी नौगांव- उत्तरकाशी में “परीक्षा एक उत्सव” के तहत कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इसमें जनप्रतिनिधि, शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष सुरेश गौड़, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुकेश गौड़ एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
पहले सत्र में परीक्षा पर विस्तार से चर्चा – परिचर्चा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश रावत ने परीक्षा महोत्सव पर बताते हुए बच्चों के साथ अभिभावकों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। अन्य शिक्षक नितेश चौहान, इन्द्र सिंह नेगी, फौजदार सिंह, विनोद मल्ल आदि ने भी छात्र- छात्राओं का परीक्षा को लेकर मार्गदर्शन किया। साथ ही कुछ छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी सम्बन्धित शिक्षक द्वारा दिया गया।
दूसरे सत्र में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत किशोरावस्था शिक्षा एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम संचालित किया गया। इसमें विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को किशोर अवस्था में आने वाले बदलाव के विषय में विस्तार से बताया। जिसमें ड़ा. सुधांशु कपिल, ड़ा. मीनाक्षी कपिल एवं नेशनल हेल्थ मिशन (NRHM) के अन्तर्गत सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें ड़ा. योगेश तथा अन्य साथियों का विशेष सहयोग रहा।
सभी अभिभावकों ने उक्त कार्यक्रम की सराहना की। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं नीरज राणा, अमिशा डबराल, शीतल पंवार, खुशी चौहान, ध्रुव नौटियाल, आयुषी गौड़, कनिका, रिया, प्रवीन, दिव्यांशु आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल बहुगुणा ने किया। इस आयोजन में सभी का सहयोग एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।