नई टिहरी।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर बुधवार को भाजपा नई टिहरी मंडल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हीरा सिंह चौहान स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को याद किया।
मंडल अध्यक्ष विजय कठैत ने बताया कि अजादी के अम्रित माहोत्सव में स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने की और उनके परिजनों को याद करने की आवश्यक्ता है। उनके ही योगदान और बलिदान से हम आजादी की सांस ले पा रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हीरा सिंह चौहान जी के पुत्र प्रीति सिंह चौहान जी, स्वतंत्र संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री राम प्रसाद बहुगुणा जी के पुत्री श्रीमती मीना सेमवाल जी , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री सौकार सिंह चौहान जी के पुत्र श्री ताजवीर सिंह चौहान जी को सम्मानित किया।