उत्तरकाशी। बुधवार को स्व: ज्ञानानंद भट्ट कन्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज्ञानसू में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। नवप्रवेशी छात्राओं व उनके अभिभावकों का विद्यालय द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिका कार्यक्रम आयोजित किये गये प्रवेश उत्सव में छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी नये बच्चों व अभिभावकों तथा मुख्य अतिथि का स्वागत व धन्यवाद दिया तथा कहा कि उत्तरकाशी में महिलाओं की साक्षरता की सबसे कम है जिसे हम अभिभावकों के सहयोग से बढा सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन ममता जोशी ने किया।
कार्यवाहक प्रधानअध्यापिका संगीता कंडारी ने आठ-नाै प्रवेशी छात्राओं को प्रवेश दिलाया, कहा कि सरकार का पूरा फौकस बालिका शिक्षा पर है इसके लिये अनेक कार्यक्रम भी सरकार की और से संचालित किये जा रहे हैं। कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षिकाएं बालिकाओं को बेहतर शिक्षा दे रही हैं। इस मौके पर सुनीता पंवार, नीलम राणा, मीना आर्य, दिलप्रीत काैर आदि मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानानंद भट्ट के पुत्र एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश भट्ट ने किया, उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बालिकाओं के प्रगति के द्वार खोलेगी एसे में बालिकाओं की शिक्षा पर खास ध्यान देने की जरूरत है।