उत्तराखंडराजनीति

स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से ही टूटी गुलामी की बेड़ियां

आजादी के अम्रित महाऔत्सव के दौरान भाजपा उत्तरकाशी ने सेनानियाें को किया याद

उत्तरकाशी। भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर भाजपा उत्तरकाशी ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को याद किया कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान से ही देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुआ और अब विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। भाजपा जिला कार्यालय ज्ञानसु उत्तरकाशी में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।दीप प्रज्वलन वंदे मातरम् गीत के बाद कार्यक्रम के जिला संयोजक  सोवन सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी  ने
 १२मार्च २०२१को अमृत महोत्सव का आरंभ किया था।७५ सप्ताह तक जब वर्ष २०२३में आजादी के ७५वर्ष पूरे होंगे इस बीच लोगों को अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी और अमर शहिदों के अमूल्य बलिदान को बताया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा १२मार्च को नमक आंदोलन डांडी नामक स्थान से अंग्रेजों के खिलाफ नमक पर टैक्स के विरोध में आरंभ किया गया था।जिसमे असंख्य लोग सम्मिलित हुए थे। ऐसे ही अनेक आंदोलनों द्वारा अंग्रेज भारत छोड़ने को मजबूर हुए थे।जिला अध्यक्ष  रमेश चौहान
ने कहा कि वीर सावरकर जब अंडमान निकोबार द्वीप समूह में जब जेल में थे तब जंजीरों से जकड़े शरीर और शौच आदि से निवृत होने के लिए भी लिखित आवेदन करने के बाद भी जब समय पर इजाजत न मिलने के कारण   अपने में शौच हो जाया करती थी। फिर भी आजादी के मतवालों को इसकी परवाह न थी उन्हे तो भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराना था।आज हमे आजादी को संजोए रखना है। भारत विश्व गुरु के सिंहासन पर विराजमान होने वाला है,किंतु कुछ आंतरिक घटनाएं चिंता में डाल रही है इनका सामना मुस्तैद रहकर करना है।इस अवसर पर श्रीमती सुधा गुप्ता,श्री भूपेंद्र चौहान,श्री विजय संतरी,विजयपाल मखलोगा,श्रीमती चंद्रा नेगी,श्री मनोज नौटियाल,श्री भारतभुषण भट्ट,श्री बाल शेखर नौटियाल,श्री गोविंद गुसाई,श्री वासुदेव गुसाई,श्री हर्ष अग्निहोत्री,श्री सोनू नेगी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन नगर मंडल अध्यक्ष श्री सूरत गुसाई जी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button