कर्णप्रयाग कालेज के भूगोल विभाग में एमए चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को दी विदाई
डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में भूगोल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे चन्द्रयान की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।भूगोल विभाग में हुए कार्यक्रम में एम. ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं की विदाई के लिए समारोह आयोजित किया गया।जिसमें छात्र-छात्रा गुलशन ,करीना ,राखी व हसीना ने अपने दो साल के अनुभव बताये ।
साथ ही उनके द्वारा भूगोल विषय में किए लघु शोध रिपोर्ट को भी कार्यक्रम में रखा गया।जिसमें छात्र गुलशन द्वारा जोशीमठ आपदा पर अपना लघु शोध कार्य, छात्रा करीना भोटिया जनजाति के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का अध्ययन, राखी द्वारा वनाग्नि से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव एवं हसीना द्वारा ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं पर अध्ययन किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के. एल. तलवाड़ का भूगोल विभाग द्वारा स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। प्राचार्य द्वारा एमए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे डॉ. एम एस. कण्डारी, डॉ. भूगोल विभाग प्रभारी डॉ.तौफिक अहमद, डॉ. वाई.सी. नैनवाल, डॉ. आर.सी. भट्ट, डॉ. हरीश चन्द्र रतूड़ी,डॉ. राधा रावत, डॉ. नेतराम, डॉ. नेहा तिवारी पाण्डेय, डॉ. नरेंद्र पंघाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती मीना रियाल, श्री जे. एस .रावत, मुकेश कण्डारी, शुभम रावत, सहित एमए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल विषय के समस्त छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे। समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी गयी।