उत्तराखंड

वनस्पति विभाग कार्यक्रम में एम.एससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं की विदाई

उत्तरकाशी : रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी मे में वनस्पति विभाग कार्यक्रम में M.Sc. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की विदाई के लिए समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार द्वारा सभी छात्र छात्राओं को नए आसमान छूने की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि M.Sc. करने के बाद छात्र-छात्रा कई क्षेत्रों जैसे यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट), जे0आर0एफ0 के अलावा, कई संस्थानों जैसे भारतीय वन संस्थान (FRI), भारतीय वानस्पतिक संस्थान, केन्द्रीय सुगंध संस्थान, विज्ञान एवं प्रोधयोगिकी, एवं जैव प्रोधयोगिकी विभाग आदि में सीधे वैज्ञानिक पद के लिए आवेदन कर सकते है।

शिक्षण क्षेत्र में भी अपना कैरियर अपना सकते है डॉ परमार ने कहा बताया महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान का इतिहास बहुत गौरवशाली है जिसने चार आई0एफ0एस0,रेंजर, लगभग 20 वैज्ञानिक, सैन्य अधिकारी,प्रवक्ता, प्राध्यापक, शिक्षक दिए जो कि समाज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं व साथ-साथ यह भी बताया कि इस विभाग में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के कुलपति एस0 पी0 सिंह , ICAR में सीड SCIENCE के पूर्व डायरेक्टर एन0 एस0 परिहार , प्रोफेसर बी0 डी0 सुतेड़ी, प्रो0 जी0 एस राजवार जैसे विश्व प्रसिद्ध प्राध्यापकों द्वारा इस विभाग में अध्यापन करवाया |

डॉ परमार द्वारा सभी छात्र –छात्राओ से आह्वान किया कि आप सभी इस विभाग का गौरव शाली इतिहास को यथावत बनाए रखेंगे | महाविद्य के पूर्व प्राध्यापक एवं वर्तमान में रायपुर माल देवता से प्रयोगात्मक परीक्षा लेने आए प्रोफेसर अरुण अग्रवाल ने छात्रों को बताया कि इस विभाग पहले से ही पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का अनुपात बहुत अच्छा रहा है जिसके चलते इस विभाग ने 18 पीएचडी का कीर्तिमान स्थापित किया है जिसमें से 5 प्राध्यापक इसी विभाग में कार्यरत हैं व विभाग द्वारा अभी हाल मे 4 छात्र विभिन्न विश्वविद्यालयों मे पीएचडी हेतु शोधरत है जो कि गौरव की बात है । डॉ संजीव लाल द्वारा भी अपने अनुभव साझा किये

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा शोध एवं शैक्षिक गतिविधियाँ चलयी जा रही जिससे कि अपना करिअर बना सकते है । डॉ आराधना द्वारा भी छात्र –छात्राओं को कई टिप्स देकर सुखद भविष्य की शुभकामना दी वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर रीना शाह , डॉ जय लक्ष्मी रावत एवं डॉ ऋचा द्वारा संदेश भेजकर सभी छात्रों को विदाई में सुखद भविष्य की कामना प्रेषित की। इस अवसर पर M.Sc द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं द्वारा खूब फोटोग्राफी कर अपनी यादों को सँजोया | इस अवसर पर चतुर्थ सिमेस्टर के छात्र एव छात्राएं ज्योति,कल्पना, किरन ,किरन नेगी, मार्गदर्शी,निधी , पल्लवी,प्राची राणा, संध्या, शिवानी श्वेता, स्नेहा महर , शिवानी,शिवानी एवं आशीष उपस्थित रहे एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के कार्मिकों सुखदेव, नदीम, दिनेश व रीना चौहान द्वारा भी छात्र –छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना के साथ विदाई समारोह सम्पन्न हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button