उत्तरप्रदेशराजनीति

प्रतापनगर को जिला बनाने को लेकर सुलगने लगी आग

देहरादून। टिहरी झील के उस पार भी क्या सरकार की नजर पडेंगी बात हो रही है नए जिलों के गठन की सरकार ने हाल ही में कुछ नए जिलों के गठन की बात की है लेकिन उसमें प्रतापनगर का नाम नहीं है यही बात वहाँ लाेगो को साल रही है।यही वजह है कि लोगों में आंदोलन की सुगबुगाहट जन्म ले रही है।

टिहरी बांध से अलग थलग पड गए प्रतापनगर को जिला बनाने की मांग दो दशक से अधिक समय से उठ रही है। तिवारी सरकार में जब जिला बनाने की मांग को ठंडे बसते मे डाल दिया गया था तब वहा उपजिला बनाने की मांग भी उठी थी सरकार ने तब जिला अधिकारी के समान अधिकार वाले ऐडीएम को नियुक्त करने कि बात कही थी साथ ही सभी विभागो के खंड कार्ययालय खोलने की भी बात कही गयी थी पर बाद मे बात आई गई हो गई। निशंक सरकार ने भी जब जिले बनाने की बात कही गई तो प्रतापनगर को मांग को पंख लगे थे तब से डेढ दशक बीत चुका है लेकिन कोई नया जिला नही बना अब धामी सरकार कुछ जिले बनाने की बात की रही है लेकिन उसमे प्रतापनगर का नाम नही है उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कारी देवी सिह पवार का कहना है िक प्रतापनगर से भाजपा विधायक को नही जिताया इसलिए यहा जिला बनाने की बात नही की जा रही हे उनका कहना हे की या तो प्रतापनगर को जिला बनाया जाए या तो उन्हें उत्तरकाशी मे मिला िदया जाए।उनका कहना है िक इस बारे मे वह लागो से सपर्क कर रणनीति बनाएगे वही ब्लाक प्रमुख प्रदील रमाला को कहना है िक प्रतापनगर को जिला बनाने की क्षेत्र पंचायत और जिला पचायत सदस्यो से बात करके भावी रणनीती बनाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button