नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल आमतौर पर शांत शहर माना जाता है यहां आपराधिक घटनायें बहुत कम होती हैं यही वजह है कि छोटी घटनायें भी यहां बड़ी खबर बन जाती है। इस बार तल्लीताल में एक युवती की ओर से दुष्कर्म करने के बाबत रिपोर्ट दर्ज कराने से नैनीताल आरोपी के खिलाफ गुस्से में है। हालांकी यह मामला प्रैम प्रसंग से जुड़ा हुआ भी है। लोगों का कहना है कि तत्काल आरोपी की गिरफतारी नहीं हुई तो नैनीताल शांत नहीं बैठेगा। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तल्लीताल कोतवाली में शिकायती देकर कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी एक युवती ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि तल्लीताल निवासी एक युवक व उसके बीच सात साल से प्रेम सम्बंध है। शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ कई बार शारिरिक सम्बंध बनाए हैं। जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक मुकर गया। युवती ने युवक पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवती की शिकायत पर तल्लीताल निवासी राजेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 373 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।