बड़े भाई को गंगनहर में धक्का देने के आरोप में घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंची सहारनपुर पुलिस के हाथ से छूटकर छोटे भाई ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वहीं परिजनों ने यूपी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के माली गांव निवासी उवेश (18) 14 मई की दोपहर को खाना खाने के बाद घर से निकला था और लापता हो गया। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार की शाम करीब तीन बजे गागलहेड़ी पुलिस ने लापता उवेश के छोटे भाई शोएब (16) पुत्र तौकीक निवासी मल्ली थाना गागलहेड़ी को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर आई। पुलिस को शोएब ने बताया कि उसने ही अपने बड़े भाई को कलियर गंगनहर पटरी पर बाजूहेड़ी गांव के पास गंगनहर में धक्का दिया था। इसके बाद पुलिस मंगलवार रात शोएब को कलियर में घटनास्थल पर लेकर पहुंची थी। इसी दौरान शोएब ने पुलिस से हाथ छुड़ा लिया और भागने लगा। पुलिस उसे पकड़ पाती इससे पहले ही शोएब ने गंगनहर में छलांग लगा दी। उसके छलांग लगाते ही पुलिस के होश उड़ गए। आननफानन सहारनपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ ही शोएब के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर शोएब के चाचा जावेद व अन्य मौके पर पहुंचे। वहीं, सूचना पर सहारनपुर सीओ सिटी अभिमन्यु मांगलिक, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, थाना कलियर एसओ जहांगीर अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
शोएब के चाचा जावेद ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिना परिजनों को बताए घर से शोएब को हिरासत में लिया गया था और घटनास्थल पर भी पुलिस ने लापरवाही बरती है। इस संबंध में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसओ पिरान कलियर जहांगीर अली का कहना है कि इस संबंध में सहारनपुर पुलिस ही जांच कर रही है।
.. तो वाईफाई के कनेक्ट होने के चलते लिया था हिरासत में