अपराधउत्तराखंड

पहले किया प्रताड़ित, फिर मार डाला

नवीन समाचार, जसपुर, 7 मार्च 20231 उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर के जसपुर में एक युवक का शव नग्नावस्था में गेहूं के खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शव के छाती- हथेली पट चाकूओं से वार के निशान पाए गटा ऐसी आशंका है कि मृत्यु से पूर्व उसे बुढी तरह से प्रताणित भी किया गया हो। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अव की पहचान बढ़ियोवाला निवासी कारीगर (कारपेंटर) का काम करने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद शाकिब के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ियोवाला निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद शाकिब रविवार शाम से लापता थम परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच किसी ने उन्हें बताया कि शाकिब का शव नग्न अवस्था में पास ही के गेहूं के खेत में पड़ा है। पिता और अन्य परिजन शव को उठाकर घर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए हैं। मृतक के पिता अनीस अहमद ने बताया कि उनके दो बेटों में से शाकिब बड़ा था जो कारपेंटर का काम करता था। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, ऐसे में वह नहीं कह सकते कि बेटे की किसने हत्या की है। कोतवाल पीसी दानू ने बताया कि अभी घटना की तहरीर नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे और उसके गले पर किसी वस्तु से गला घोंटने के निशान भी पाए गए। शरीर पर मिले घाव देखकर आशंका है कि उसे मारने से पहले बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है। एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button