उत्तरप्रदेश

बालिका विद्यालय में फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का आयोजन

खेल से देह ही नहीं, दिमाग भी स्वस्थ और रचनात्मक बनता है : डॉ लीना मिश्र

उपचार से बेहतर है रोकथाम,
स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी व्यायाम

स्वास्थ्य है जीवन का सार,
इसके बिना है सब बेकार

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं व्यायाम, योग, फिट इंडिया शपथ, स्वदेशी खेल एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ शिक्षिका पूनम यादव और मंजुला यादव के निर्देशन में हुआ। विद्यालय की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं ने फिट इंडिया शपथ ली। इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी खेल खो खो, सिकड़ी इत्यादि में पूरे जोश से प्रतिभाग किया और अन्य खेल जैसे बैडमिंटन, फुटबॉल इत्यादि रोज से बेहतर सोल्लास खेले। छात्राओं ने अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल के महत्व को समझते हुए नए व्यायाम, योग इत्यादि भी सीखा और किया।
जाना भी कि उत्तम स्वास्थ्य सफल जीवन का आधार है।

यदि छात्राएं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगी, तभी वह मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने छात्राओं को फिटनेस के महत्व के विषय में बताया और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। हम शारीरिक रूप से स्वस्थ ही नहीं रहेंगे तो बेहतर सोच को क्रियान्वित नहीं कर पाएंगे और न ही संपूर्णता में समाज को योगदान दे पाएंगे। इसलिए अपने लिए और राष्ट्र के लिए भी स्वस्थ रहना और अपनों को स्वस्थ रखना बहुत आवश्यक है। यदि छात्राएं इस बात को गांठ बांध लेंगी तो सफलता प्राप्त करने से उनको कोई भी रोक नहीं पाएगा।

फिटनेस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं ने स्लोगन, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 12 की मधु सिंह प्रथम, ऋषिता चंद्रा द्वितीय और कक्षा 9 की आराधना निषाद तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर बनाते समय भी छात्राओं ने फिटनेस के महत्व को बखूबी दर्शाया जिसमें कक्षा 12 की मधु सिंह प्रथम, ऋषिता चंद्रा द्वितीय और प्रीति तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 की आराधना निषाद प्रथम, समीरा शेख द्वितीय और सलोनी साहू तृतीय स्थान पर रहीं। समस्त छात्राओं को प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र, पूनम यादव एवं मंजुला यादव द्वारा बधाई दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button