
स्व०सविता कंसवाल व स्व०नौमी रावत की पुण्य स्मृति में फुटबॉल टूनामेंट : गंगोत्री विधायक श्री सुरेश चौहान जी द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का रामलीला मैदान उत्तरकाशी में शुभारंभ किया।। उद्धघाटन मैच ज्ञानसू FC व उत्तरकाशी सिटी FC के मध्य खेला गया जिसमें 2-1 से ज्ञानसू FC की टीम विजयी रही। नगरपालिका अध्यक्ष श्री रमेश सेमवाल जी विशिष्ट अथिति उपस्थित रहे। स्व०सविता कंसवाल की बड़ी बहिन श्रीमती केदारी देवी व भाई श्री संजय कंसवाल जी व स्व०नौमी रावत के भाई रवि रावत को शॉल, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।। इस अवसर पर अध्यक्ष होटल एसोसिएशन शैलेंद्र मटूडा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, जसपाल चौहान, कृष्णा रमोला, महेश पंवार, प्रेम सिंह पंवार, अर्जुन, सचिन, गौतम, अरुण बिष्ट, अंकित रमोला, शादाब, कन्हैया रमोला, मनीष, देवेन्द्र चौहान, मनोज चौहान, देवराज बिष्ट , पृथ्वी नैथानी, अजय जोशी, माधव जोशी सहित अन्य फुटबॉल खिलाड़ी व समिति सदस्य शामिल रहे।।