वन विभाग द्वारा प्रतापनगर क्षेञ के पट्टी भदूरा के सेमधार एंव बाैंसाडी मे एक दिवसीय वनाग्नि सुरक्षा गाेष्टी का आयाेजन किया गया जिसमे ग्राम प्रधानाें ,क्षेञ पंचायत सदस्याें ,वन सरपंचाें एंव ग्रामीणाें काे वनाग्नि सुरक्षा की जानकारियां दी गयी तथा वनाें काे आग से बचाने की अपील की गयी गाेष्टी मे माैजूद वन रेंजर मुकेश रतूडी ने कहा कि वन हमारी अमूल्य संपदा है वना्ं काे आग से बचाना एंव वनाें का संरक्षण संवर्धन करना हम सबका कर्तव्य है उन्हाेने गाेष्टी के दाैरान ग्रामीणाें काे जानकारी देते हुये बताया कि जाे भी व्यक्ति जंगलाें मे
आग लगाते हुये हुआ पकडा गया ताे संबधित व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पांच हजार रूपये का नगद जुर्माना वसूला जायेगा उन्हाेने जनप्रतिनिधियाें सहित ग्रामीणाें से वनाें काे आग से बचाने की अपील की है गाेष्टी मे ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली , सुमेर सिह रावत, वन सरपंच बचन सिह रावत, वनकर्मी रविंद्र चमाेली , मुरारी सिह सजवाण , अंजलि रावत, राजेश कुमार, साेबत सिह बिष्ट , पलबीर कलूडा, अब्बल सिह ,यशपाल सिह, सुरेश सिह, महेंद्र सिह, खेम सिह ,