गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने विधानसभा के धनारी क्षेत्र के विभिन्न गाँवों का किया भ्रमण
गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक व उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण आज विधानसभा के धनारी क्षेत्र के विभिन्न गाँवों मे क्षेत्र भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर इस क्षेत्र मे भारी बारिश से हुए भुस्खलन का स्थलीय निरीक्षण किया व अतिवृष्टि से हुई हानि सहित आपदा राहत बचाव कार्य व सरकारी मदद की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने भारी बारिश से हुए नुकसान पर ग्रामीणों को अस्वस्त किया कि वे अपनी और से जिला प्रशासन के संज्ञान मे नुकसान का विस्तृत व्योरा रखेंगे साथ ही सरकार से मांग करेंगे कि इस क्षेत्र मे नुकसान का आंकलन कर फ़ौरी तौर पर आहेतुक धनराशि शीघ्रतिशीघ्र आवंटित करने का काम करें।
इस दौरान उनके साथ डुंडा ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चौहान, खेमराज राणा, दिगम्बर पंवार, अनिल राणा, दशरथ पंवार, ललित भट्ट, महाजन चौहान, यशपाल सजवाण, युवा कांग्रेस के अमित राणा, विष्णुपाल रमोला आदि मौजूद रहे।