उत्तराखंड

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड को जनपद मे हुई भारी बारिश व अतिवृष्टि से हुए भुस्खलन व भूधन्साव से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं से संदर्भित ज्ञापन प्रेषित किया।

जनपद उत्तरकाशी के बिभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण अतिवृष्टि से जो जनहानि ओर भारी क्षति हुई है, उससे जनजीवन काफी अस्त ब्यस्त हुआ है, लगातार बारिश से हालात अभी भी भयावह है। पुनर्निर्माण/विस्थापन ओर सुरक्षात्मक कार्यों सहित आपदा के मानकों में परिवर्तन कर प्रभावितों को अधिक से अधिक सहायता मिले उसी परिपेक्ष्य में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से सूबे के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपदा प्रभावितों से संदर्भित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से मा0 मुख्यमंत्री से निम्न मांग रखी गयी:-
◆वर्तमान अतिवृष्टि से जानमाल की क्षति के दृष्टिगत वर्ष 2012-13 की तर्ज पर स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया जाए।
◆ वर्तमान मानसून सीजन मे आपदा से अति प्रभावित कुज्जन, जखोल, डिडसारी, मनेरी, हुर्री, मस्ताड़ी, धोंत्री, पंचाणगांव, दिगथोल, मंजकोट, मातली आदि गाँवों मे तात्कालिक सुरक्षात्मक व आपदा राहत कार्य अविलम्ब प्रारम्भ किये जाए।
◆ आपदा प्रभावित गाँवों मे हुए नुकसान की अहेतुक धनराशि तत्काल वितरित की जाये।
◆ जिन गाँवों मे भूधंसाव से प्रभावित ग्रामीणों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है उक्त स्थान पर बिजली, पानी सहित जरूरी सुविधा मुहैया करवाई जाएँ।
◆सभी प्रभावित परिवारों को इकाई मानते हुए राहत/सहायता व प्रतिकर भुगतान किया जाए।
◆प्रभावित ग्रामीण काश्तकारों की तबाह हुई कृषि भूमि का सर्किल रेट के आधार पर भुगतान किया जाए ।
◆बाढ़ से क्षतिग्रस्त मोटर पुल, सड़क/संपर्क मार्ग तथा पेयजल लाइनों का कार्य द्रुतगति से करवाया जाए।
◆सड़क विहीन गांवों एवं जिन गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से कट गया है उन ग्रामीणों को राशन, सोलर लालटेन, मिट्टी का तेल, गैस सिलेंडर, जरूरी दवाइयां एवं रोजमर्रा की सामग्री को गांव तक पहुंचाकर पारदर्शी वितरण किया जाए।
◆अतिवृष्टि से प्रभावित अति संवेदनशील गांवों के पुनर्वास/विस्थापन एवं पुनःनिर्माण की ठोस एवं समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए।

इस दौरान अतिवृष्टि ओर जलप्रलय से प्रभावितों के आगे गहराये गहन संकट का मुद्दा रखते हुए उपरोक्त मांगों पर मा0 मुख्यमंत्री को उचित प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल, अधीक्षण अभियंता PWD सहित भटवाड़ी ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, महिला कांग्रेस की पुष्पा राणा, पूर्व प्रधान जयप्रकाश रावत, सतेंद्र पंवार, जशपाल पंवार, सचेंद्र पंवार व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button